ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल केसपा में मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव समारोह- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (गया )- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी, केसपा में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण व माँ तारा देवी की स्तुति के साथ किया गया.इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने काव्य पाठ, नाटक एवं संगीत के द्वारा सभी उपस्थित जनों का दिल जीत लिया.ग्रामीण चिकित्सक डॉ सुबोध शर्मा ने कहा है कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक वरदान है.
वहीं विद्यालय के निदेशक हिमांशु शेखर ने कहा है कि अभिभावकों को बच्चों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.इस अवसर पर अरविंद कुमार पांडेय, दयानंद शर्मा ,उमाकांत शर्मा, शिवानी कुमारी, धनंजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे .उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के निर्देशक हिमांशु शेखर ने दी.