जमोढ़ी पंचायत में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चंद्रमोहन चौधरी.
कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास के द्वारा जमुरी पंचायत के बिसेनिया बाल गांव में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए चिकित्सक व कर्मियों ने आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय के उपस्थित बच्चों एवं माता के लंबाई वजन एवं खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा का जांच किया गया । कार्यक्रम के आयोजक वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं माता में व्याप्त कुपोषण के स्तर का आकलन करना है। जिसके तहत करीब 6 महीना पहले प्रथम चरण में इन्हीं बच्चों एवं माता की स्वास्थ्य स्तर की जांच की गई थी। उनकी लंबाई, वजन एवं हीमोग्लोबिन के स्तर का विवरण लिया गया था।
उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा इसी गांव में विशेष रूप से विभिन्न पोषण कार्यक्रमों को चलाया गया। जिसके तहत पोषण वाटिका का निर्माण, मशरूम उत्पादन, पोषण शिक्षा पर प्रशिक्षण, विभिन्न सब्जियों और फलों के पौध सामग्री का वितरण, विभिन्न फसलों जैसे गेहूं और मसूर के बायो फोर्टीफाइड प्रभेदो का प्रत्यक्षण, वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद का पोषण वाटिका में उपयोग, अच्छे पोषण के लिए बैकयार्ड पोल्ट्री और बकरी पालन का प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया गया। इस तरह से पोषण अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कई कार्यक्रम किए गए और अब दूसरे चरण में उनका प्रभाव जानने के लिए यह दूसरी बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि स्वास्थ्य मानव की अमूल्य निधि है। बच्चे और माताएं अगर स्वस्थ रहेंगे, तभी उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे तरीके से हो सकेगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। अतः इस कुपोषण के प्रति समाज में जागरूकता अति आवश्यक है, और ग्रामीण परिवार सालों भर अपने घर के चारों ओर उपलब्ध जमीन में जैविक रूप से वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग कर पोषण बगिया का निर्माण कर उत्पादित ताजे फल, सब्जियों को अपने खाने में उपयोग करें। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार ने भी विभिन्न सब्जियों के पौध सामग्री के उत्पादन एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए विभिन्न सागसब्जियों के पोषण मान और उपयोग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही डुमराव कॉलेज के रावे प्रोग्राम के तहत आए हुए कृषि छात्राओं ने भी स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। कृषि शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया। डॉक्टर एम डी आलम ने स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी का वर्णन किया। शिविर में डॉ एम डी आलम, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, सहायिका प्रतिमा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी, वार्ड सदस्य सुनीता देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।