औरंगाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा को लेकर भरा हुंकार

विश्वनाथ आनंद.

– महागठबंधन के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, समर्थक सहित कई दिग्गज नेता हुए शामिल.
– भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का किया अनावरण.
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए हुंकार भरा. वहीं दूसरी तरफ भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण फीता काटकर एवं पुष्प का माला पहनाकर व्यवहार न्यायालय के गेट के सामने कर्पूरी विकास मंच मे किया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे. सर्वप्रथम औरंगाबाद पहुंचने के उपरांत जन सैलाब को देखते हुए तेजस्वी यादव ने जोश व उमंग के साथ हाथ जोड़कर व हिलाकर लोगों को अभिवादन किया. वही समर्थकों ने भी तेजस्वी यादव का अभिवादन स्वीकार करते हुए तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाया. ऐसे तो जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय दिखा. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार की हालात की चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया ,बिहार की जनता एवं सब लोगों ने देखा. उन्होंने आगे कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम लोगों की सरकार ठीक-ठाक चल रहा था ,इसी बीच भाजपा के चंगुल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फस गए. और करवट ले बैठे. उन्होंने आगे कहा कि कम समय में जो कर दिखाया, किसी सरकार ने इतना कम समय में पूरा नहीं किया था. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग सभी जानते हैं. मैं जन विश्वास यात्रा के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि आपका आशीर्वाद एवं समर्थन की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार देना ,दलित ,अतिपिछड़ों ,गरीबों का अधिकार दिलाना मेरी सरकार की प्राथमिकता है ,जो कर दिखाऊंगा. ऐसे तो भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान काफी संख्या में सेल्फी लेने वालों की भीड़ भी लगी रही. वही तेजस्वी यादव की समर्थक लोगों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद, लालू यादव जिंदाबाद, राबड़ी देवी जिंदाबाद का नारा लगाते देखा गया.

You may have missed