सी.एस.पी ओलंपियाड फाउंडेशन के प्रथम चरण में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
संतोष कुमार.
शुक्रवार को साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल रजौली के प्रांगण में सी.पी.एस ओलंपियाड फाउंडेशन 2023 के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भिन्न-भिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर एवं उत्कृष्टतम रैंक प्राप्त कर साउथ सिटी परिवार को तथा अपने अभिभावकों को गौरवान्वित कर रजौली अनुमंडल का मान बढ़ाया है।इस प्रतियोगिता में वर्ग स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक रविंद्र कुमार के द्वारा गोल्ड मेडल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार के द्वारा सिल्वर मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा ब्रोंज मेडल को बच्चों के बीच वितरित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रथम स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं प्रथम वर्ग से संध्या भारती, साक्षी कुमारी, माही कुमारी द्वितीय वर्ग से किशन कुमार, मीनाक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी तृतीय वर्ग की जानवी कुमारी, अभिमन्यु कुमार, अनूप कुमार चतुर्थ वर्ग से रितेश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार, सुजीत कुमार, रोहित कुमार, पीयूष कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार छठे वर्ग से प्रिंस कुमार, अंशु कुमारी, अनिशा कुमारी, प्रिंस कुमार, सोहेल रजा, अलीशा कुमारी, रोहित कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, आशुतोष कुमार सप्तम वर्ग से आर्यन राज, ऋषि कुमारी, पीयूष कुमार, श्रुति कुमारी, अंकित कुमार, रिंकी कुमारी, अलीना, राजू कुमार, राज कपूर, अंकित गुप्ता, सागर कुमार और आठवीं वर्ग से अंकित कुमार है।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं करीब 900 बच्चे मौजूद थे।शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभागी बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्रों का वितरण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।निदेशक ने कहा कि सी.एस.पी. द्वितीय स्तर परीक्षा 26 फरवरी 2024को आयोजित किया जाएगा।वहीं विद्यालय के निदेशक रविंद्र कुमार के द्वारा यह घोषित किया गया कि रजौली में रहने वाले मध्यम वर्ग के 20 बच्चों का नामांकन कक्षा प्रथम में मुफ्त मे किया जाएगा। इन बच्चों को स्कूल के द्वारा कक्षा आठवीं तक मुफ्त में पढ़ाया जाएगा।इच्छुक अभिभावकगण स्कूल कार्यालय में विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं नामांकन की अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 है।