साउथ कोरिया के एंबेसडर एवं थाईलैंड के काउंसलेट जनरल ने जिला पदाधिकारी को अप्रिशिएट किया
MANOJ KUMAR.
■ बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न, अगले 2 वर्षो के लिये बोधगया मंदिर सलाकार समिति के प्रेसिडेंट के रूप में अंबेस्डर ऑफ साउथ कोरिया को चुना गया
■ साउथ कोरिया के एंबेसडर एवं थाईलैंड के काउंसलेट जनरल ने जिला पदाधिकारी को अप्रिशिएट किया है कि महाबोधि मंदिर में सौर ऊर्जा के रूप में बढ़ावा दिया है। इसके अलावा महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूल को रिसाइकल कर अगरबत्ती सहित अन्य सामग्रियों का निर्माण करवाया जा रहा है साथ ही बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को महाबोधि मंदिर में दर्शन हेतु रैंप का चौड़ीकरण काफी अच्छी पहल की गई है। इन सभी कार्यों से महाबोधि मंदिर के साथ-साथ आने वाले सभी पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगा।
■ साउथ कोरिया के एंबेसडर सहित अन्य विभिन्न देशों के आए हुए डेलिगेट्स ने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में काफी तेजी से विकास हुआ है। विशेष कर महाबोधि संस्कृति केंद्र निर्माण होने से देश-विदेश के कई सेमिनार आयोजित हो रहे हैं। इसके अलावा फाइव स्टार होटल का भी निर्माण हो रहा है इसके साथ ही साइंस सिटी का भी निर्माण हुआ है जो काफी लेटेस्ट मॉडल का है।
गया, 23 फरबरी 2024, बोधगया के होटल ओक्स में बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमे बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की मेंबर्स शामिल हुए। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व महात्मा बुद्ध के सूक्त पाठ कर प्रार्थना कर बोधगया के साथ-साथ जिला राज्य देश के सुख शांति की कामना की गई। इसके उपरांत महाबोधि मंदिर के चीफ मोंक द्वारा बैठक में आए सभी पदाधिकारी को खादा भेंट किया गया इसके पश्चात सचिव बीटीएमसी डॉ महाश्वेता महारथी द्वारा अवगत सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
उक्त बैठक में अंबेस्डर आफ साउथ कोरिया के डेलीगेट्स शामिल हुए जिसमे पांच लोग मौजूद थे, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। खास कर बोधगया में पर्यटकों की बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोधगया के विकास पर चर्चा की गई। इस बार अगले दो वर्षों के लिए बोधगया मंदिर एडवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट के रूप में अंबेस्डर ऑफ़ साउथ कोरिया को बोर्ड के मेंबर्स ने चुना है। मगध प्रमंडल आयुक्त श्री मयंक बरबड़े ने बताया पटना और बोधगया में एवरीसाइड डेमेल्टी बनाई जाएगी,इसके अलावा नगर परिषद बोधगया इलाके में जगह जगह सुपर डिलक्स शौचालय बनाई जाएगी। वजीरगंज में बनाए गए वॉशरूम को बीटीएमसी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वजीरगंज को स्थानांतरण किया है, उसे और बेहतर रूप से मेंटेनेंस करवाने पर बल दिया गया है। शिफ्ट वार कर्मी को लगाकर सफाई की व्यवस्था करवाने को कहा गया है ताकि विदेशी पर्यटक उसका प्रयोग कर सके।
भूटान से भी रिप्रेजेंटेटिव आए थे। काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोधगया के साथ-साथ महाबोधि मंदिर के विकास पर कई चर्चा हुई है।
जिला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष महाबोधि मंदिर प्रबंधनकारिणी समिति डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि आज बैठक में बोर्ड की मेंबर्स द्वारा साउथ कोरिया के एंबेसडर को बोधगया मंदिर एडवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट के रूप में अगले दो वर्षों के लिए चुना गया है। काफी खुशी की बात है कि महाबोधि मंदिर परिसर एवं महाबोधि मंदिर के विकास हेतु विभिन्न कदम जो उठाए गए हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया गया। सभी डेलिगेट्स ने प्रशंसा व्यक्त भी किया है। जिला पदाधिकारी को काफी अप्रिशिएट भी किया है। जिला पदाधिकारी ने जो पहल किया था महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से एनवायरमेंटल अगरबत्ती निर्माण, इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली देने का कार्य शुरू होगा, इस पर भी काफी अप्रिशिएट किया गया है। इसके अलावा मंदिर में रैंप का निर्माण करवाया गया है, विभिन्न स्तूपा का रिनोवेट करवाया गया है। कई काम जो नए रूप से किया गया है, इसके बारे में बताया गया है। सभी डेलिगेट्स साउथ कोरिया, थाईलैंड, भूटान इत्यादि देशों से जो आए थे उन्होंने भी कुछ-कुछ सजेशन दिए हैं। ओवरऑल सब लोग काफी प्रशंसा किए हैं कि काफी अच्छे ढंग से संचालन हो रहा है। मंदिर के साथ-साथ बोधगया कभी पूरी अच्छी तरीके से मेंटेनेंस रखा जा रहा है और बेहतर कैसे किया जाए इस पर भी आए विभिन्न डेलिगेट्स ने सुझाव दिया है।