तीन-चार राज्यों जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र के चेक पोस्ट बार्डर का जायजा लिए
DHIRAJ.
गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है आचार संहिता लगने के पहले विभिन्न प्रकार के चुनाव से संबंधित जो भी आवश्यक कार्य किया जाना है। उसे हर हाल में पूर्ण करने का भी आदेश सभी पदाधिकारी को दिया गया है।
इसी कड़ी में आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से डोभी चेक पोस्ट, जो अंतरराज्यीय बॉर्डर का जायजा लिया गया है। इस निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात किसी भी होमगार्ड के ड्रेस पर नाम बैच नहीं रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया और अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में प्रॉपर ड्रेस कोड एवं नाम वाली बैच लगाकर ड्यूटी करेंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि इस चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग एवं परिवहन विभाग के विभिन्न चौकीदार, सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ इंस्पेक्टर रैंक के भी पदाधिकारी को तैनात रखी गई है। प्रत्येक दो माह पर चौकीदारों को ट्रांसफर किया जाता है। कल देर संध्या ब्रेथ एनालाइजर मशीन से साथ व्यक्ति को शराब की पुष्टि में पकड़ा गया है, उन्हें आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को सौपा गया है। प्रत्येक शिफ्ट में दो पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के माध्यम से सभी लेन में आने वाले सभी वाहनों को जांच करवाया जाता है।
इस चेकपोस्ट पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 02 पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसका लाइव मॉनिटरिंग उत्पाद विभाग बिहार पटना द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि चुकी शेरघाटी का क्षेत्र अंतरराज्यीय बॉर्डर होने के कारण यहां काफी संवेदनशीलता है। यहां तीन-चार राज्यों एवं जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण क्षेत्र एवं चेक पोस्ट है। इस पर कड़ी निगरानी अति आवश्यक है। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मॉनिटरिंग प्रॉपर रूप से हर हाल में करना होगा। उन्होंने जानकारी लेने का प्रयास किया कि चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर कितनी संख्या में शराब को पकड़ी गई है। कितनी इलीगल ट्रांसपोर्ट को रोका गया है।डोभी चेक पोस्ट पर करीब एक करोड रुपए की लागत से हैंड पोर्टेबल स्कैनर मशीन लगाया गया है। जिससे बड़े-बड़े वाहनों,कंटेनरों को जांच की जाती है कि अंदर में क्या रखा हुआ है। यदि कुछ आपत्तिजनक सामग्री और शराब से संबंधित कुछ भी स्कैन के दौरान पाया जाता है तो तुरंत वाहन को खुलवाकर उसकी जांच किया जाता है। पिछले माह स्कैनर मशीन के माध्यम से ही 2700 लीटर शराब एक वाहन से जप्त की गई थी इसके अलावा एक अन्य वाहन में 400 लीटर शराब पकड़ी गई थी।चेक पोस्ट पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डोभी चेक पोस्ट पर से कोई भी वाहन यदि स्किप होकर बिहार के अन्य जिलों में यदि उक्त वाहन जो डोभी चेक पोस्ट से गुजर चुका है, संबंधित वाहन में यदि अवैध शराब या कोई अन्य इलीगल वस्तु पकड़ी जाती है, तो डोभी चेक पोस्ट के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि डोभी चेक पोस्ट पर पूरी गंभीरता से विशेष कर शराब अफीम स्प्रिट इत्यादि की जांच करें। स्कैनर का भरपूर प्रयोग करें सीसीटीवी का प्रॉपर उसे करें चेकिंग अभियान लगातार करें समय बदल बदल कर लगातार जांच करें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यहां वाहनों का आवागमन रहता है उसके अनुपात में रिकवरी काफी सुस्त है चेक पोस्ट पर तैनात सभी अधिकारी रिकवरी को पूरा टाइट करें उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के पदाधिकारी, एडीएम विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी भी समय-समय पर रैंडमली चेक पोस्ट पर आकर जांच करते रहें।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस चेक पोस्ट पर ज्यादातर शिकायतें प्राप्त होती है कि बिना चालान के वाहनों को पार कराया जाता है। इस प्रकार की मामलों को काफी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है जिला परिवहन पदाधिकारी को। यह एक प्रकार का रैकेट है इसे हर हाल में बंद करवाना होगा। कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर बड़े वाहनों को चेक पोस्ट को पार करवाने में लगे रहते हैं इस पर हर हाल में अंकुश लगानी होगी। चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को हर तीन घंटा पर जांच करें की अंतिम तीन घंटे में कितने वाहन पार हुए हैं एवं कितने वाहनों को जांच किया गया है। उन्होंने सेल टैक्स के अधिकारी को भी निर्देश दिया गई यहां पर सभी प्रकार के जांच हेतु सेटअप लगी हुई है। सेल टैक्स के भी अधिकारी इलीगल ट्रांसपोर्ट या कोई सामग्री वाहन से इस बॉर्डर द्वारा लाया जा रहा है तो उचित कागजात है या नहीं इत्यादि की जांच हर हाल में करें।इस निरीक्षण के क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर पुलिस अधीक्षक शेरघाटी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।