मोदी सरकार और आयकर विभाग के अधिकारियों ने कॉंग्रेस के बैंक खातों से 65. 8 करोड़ रुपए चोरी कर लिए
DHIRAJ.
गया।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, अशरफ इमाम,विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने कहा कि मोदी सरकार एवं आयकर विभाग के अधिकारियों ने कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस एवं ए न ए स यू आई के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपये चोरी करने का काम किया है।नेताओं ने कहा कि इस मामले में कॉंग्रेस पार्टी इंकम टैक्स अपीलें ट ट्रिब्यूनल में पार्टी के विभिन्न बैंक के खातों के फ्रिज होने के बाद अर्जी दी थी, जिसमें 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई के एक दिन पूर्व इंकम टैक्स के अधिकारियों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और डिमांड ड्राफ़्ट के माध्यम से 65.8 करोड़ वसूल लिए। नेताओं ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां इंकम टैक्स से मुक्त होती है। क्योंकि पार्टी के पास जो पैसा आता है वह देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए आता है, यह किसी प्रकार का आय नहीं है।
नेताओं ने मोदी सरकार एवं आयकर विभाग से पूछा कि क्या भाजपा ने कभी इंकम टैक्स दिया है?
जब कॉंग्रेस पार्टी से इंकम टैक्स लिया जा रहा है तो बी जे पी से क्यों नहीं लिया जा रहा है।
नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस को 2018- 19 में 142.83 करोड़ रुपये का चंदा मिला , जिसमें 14.49 लाख रुपये कॉंग्रेस पार्टी के विधायकों एवं सांसदों की एक महीने की सैलरी से मिले थे।यही 14 लाख रुपये कैश आने के कारण आयकर विभाग ने 210 करोड़ की पेनाल्टी लगाई गई है।अब 5 साल बाद सरकार और आयकर विभाग जागा है, जब लोकसभा चुनाव सिर पर है, ये कहाँ का न्याय है। नेताओं ने कहा कि ये कॉंग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से तोड़ने की कोशिश है, ताकि कॉंग्रेस पार्टी को चुनाव में पैसे की किल्लत रहे, चुनाव प्रचार नहीं कर सके।