चुनावी बॉन्ड के नाम पर भाजपा के खाते में जमा 6000 करोड़ रुपये की सी बी आई जांच हो _ प्रो विजय कुमार मिट्ठू “
धीरज गुप्ता,
गया । बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने चुनावी बॉन्ड मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस कालाधन रुपांतरण योजना को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है। मोदी सरकार , पी ए मे ओ और वित्त मंत्रालय ने भाजपा का खजाना भरने के लिए हर संस्थान आर बी आई, चुनाव आयोग, संसद और विपक्ष पर बुलडोजर चला दिया है। सबसे हैरानी वा ली बात यह है कि चुनावी बॉन्ड योजना के त ह त भाजपा को 95 % चंदा मिली है , जिससे बीते कुछ सालों में भाजपा को लगभग 05 से 06 हजार करोड़ रुपए मिला है। जिसकी जांच सी बी आई से कराने की मांग की है। प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि चुनावी बॉन्ड मोदी सरकार के भ्रष्ट नीतियों का जीता,जागता उदाहरण है , जिसके त ह त भाजपा बड़े, बड़े पूंजीपतियों से मोटी रकम का आसान तरीका है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि चुनावी बॉन्ड सूचना के अधिकारियों का उलंघन है। न्यायालय ने भारतीय स्टेट बैंक को 2019 से लेकर अब तक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी तीन सप्ताह के भीतर चुनाव आयोग को मुहैया कराने का निर्देश दिया है। कॉंग्रेस पार्टी चुनावी बॉन्ड का शुरू से विरोधी रही है। चुनावी चंदा, पार्टी फंड को जानने का अधिकतर आमजन को है। काले धन पर अंकुश लगाने के लिए सूचना के अधिकार के त ह त आमजन को चुनावी बॉन्ड से आए राशि को जानने का अधिकार है