2005 से अभी तक के सभी मंत्रियों के कार्यकाल का जांच न्यायिक आयोग के द्वारा करा लें मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री – वीरेंद्र गोप

धीरज गुप्ता,

गया।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एड०बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार द्वारा राजद के कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल की जांच कराये जाने के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को हिम्मत है तो 2005 से अभी तक के सभी मंत्रियों के कार्यकाल का जांच न्यायिक आयोग के द्वारा करा लें, दुध का दुध और पानी का पानी साफ हो जायेगा कि कौन कितना दुध के और कौन कितना बीजेपी के वासिंग मशीन में धुले हुए हैं। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि विगत सतरह महीने में जो बिहार में युवाओं और बिहार वासियों के लिए हर क्षेत्र में काम हुआ है एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो उपलब्धि हासिल की है उससे घबराकर लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है।ये निर्णय एक थके हुए एवं भाजपा के हाथों की कठपुतली,मजबूर व लाचार मुख्यमंत्री का हताशा का परिचायक है। इसके साथ ही बीरेन्द्र गोप ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीजेपी पार्टी को अपने माँ बताकर माँ के लिए कुछ भी करने की बात पर चूटकी लेते हुए कहा कि सम्राट चौधरी जी का राजनैतिक जननी पिता लालू प्रसाद यादव एवं राजनैतिक जैविक राष्ट्रीय जनता दल रहा है जिन्होंने किसी भी सदन का सदस्य नहीं रहते हुए उन्हें मंत्री बनाया था, तो वे बता सकते हैं कि जिसने उन्हें राजनीति के क्षेत्र में उन्हें जन्म दिया उनके साथ धोखा क्यों किया है। बीरेन्द्र गोप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि वे द्वेष की भावना को छोड़कर तेजस्वी जी के कार्यकाल में जो काम अधूरा रह गया है उसे पूरा कर अपनी बची-खुची विश्वसनीयता को बरकरार रखें,नहीं तो आनेवाले दिनों में बिहार में अपने बच्चों का कोई नीतीश कुमार नाम नहीं रखने से भी डरेगा कि कहीं ये भी पलटाशन न सिग ले।