शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुई मैट्रिक की पहले दिन की परीक्षा,103 परीक्षार्थी अनुपस्थित

संतोष कुमार.

मुख्यालय क्षेत्र में 15 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों मे होने वाली मैट्रिक परीक्षा का आज पहला दिन गुरुवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष की अगुआई में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हो गई।इस दौरान नवादा एडीएम चन्द्रशेखर आजाद भी रजौली पहुंच सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।रजौली मुख्यालय में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें रजौली इंटर स्कूल, मथुरासानी इंटर महाविद्यालय, गर्ल्स मिडिल स्कूल,मिडिल स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल, उत्क्रमित हाई स्कूल छपरा एवं संत जोसेफ स्कूल हैं।इन परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली एवं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई।रजौली में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की तैनाती प्रत्येक केंद्र पर की गई थी।इस दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार,डीसीएलआर प्रमोद कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ रश्मि प्रिया एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुस्तैद रहे।

परीक्षा की पहली पाली में 3582 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे।लेकिन उनमें से 3537 परीक्षार्थी उपस्थिति हुए।वहीं दूसरी पाली में 4014 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। लेकिन 3956 परीक्षार्थी शामिल हो सके।मैट्रिक की परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि दोनों पालियों में ली जाने वाली परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हो गई है। दोनों पालीयों की परीक्षा को लेकर सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी।उन्होंने बताया कि इंटर विद्यालय रजौली एवं कन्या मध्य विद्यालय को आदर्श मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां फूल और गुब्बारे से केंद्र को सजाया गया था।मॉडल केंद्र बनाने का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बेहतर अनुभव प्राप्त कराना है।इस दौरान कुछ प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल एवं मध्य विद्यालय के परीक्षार्थियों की तबियत थोड़ी-बहुत खराब हो गई थी,जिसको लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को उनके इलाज में लगाया गया।

You may have missed