निरंजना नदी के पुनर्जीवित किया जाए इस पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

dhiraj.

राज्यपाल द्वारा नमामि निरंजना अभियान का शुभारंभ

गया। 20 फरबरी को महाबोधि संस्कृति केंद्र बोधगया में राज्यपाल बिहार द्वारा नमामि निरंजना अभियान का शुभारंभ एव जल चेतना कार्यक्रम प्रस्तावित है।इस निर्धारित कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिकोण को समाहरणालय प्रकोष्ठ में ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में तैयारी के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम में नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा के डायरेक्टर जनरल जो 1991 बैच के आई०ए०एस० जी० अशोक कुमार, संजय सज्जन सिंह संयोजक निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन, नलिन कुमार श्रीवास्तव उप महानिदेशक नमामि गंगे भारत सरकार, विजेंदर स्वरूप कार्यकारी निदेशक नमामि गंगे भारत सरकार, योगेंद्र अंडले पर्यावरणविद एव नदी विशेषज्ञ, प्रोफेसर विनोद तारे आईआईटी कानपुर, आई०ए०एस० संतोष कुमार मल्ल सहित अन्य वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। बोधगया मठ के पूर्वी द्वार के ठीक सामने भी राज्यपाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा निरंजना नदी पहुच कर नदी दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा। नदी का ओवरव्यू दिखाते हुए कैसे निरंजना नदी के पुनर्जीवित किया जाए, इसपर फोकस किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को कार्यो का प्रदर्शनी के रूप में गया जी डैम, माँ सीता पथ, मिथला पेंटिंग, घाट के दोनों तरफ सौंदरीकरण, विष्णुपद पहुच अप्प्रोच सड़क सहित मनरेगा एव वन विभाग द्वारा गया फल्गु नदी निरंजना नदी के किनारे किनारे करवाये गए पौधरोपण के संबंध में भी प्रदर्शित कराया जाएगा। ज़िले में ऑर्गेनिक खेती को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी कार्ययोजना बनाने को कहा गया है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आईआईएम, आईएचएम, बुद्धिस्ट कॉउंसिल के आदरणीय सदस्य, जीविका इत्यादि के लोग शामिल होंगे। डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर बोधगया के ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त के साथ साथ कार्यक्रम स्पॉट का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। चतरा जिले के सिमरिया ब्लॉक के बेलगड्ढा के समीप फल्गु निरंजना नदी के उद्गम स्थल से गया में फल्गु नदी जो आगे जहानाबाद होते हुए आगे की ओर बहती है।उस पूरी नदी की संरक्षण करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, निदेशक डीआरडीए, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पदाधिकारी, मुखिया ग्राम पंचायत शादीपुर, पर्यावरणविद गया श्री बृजनंदन पाठक, पर्यावरणविद सिकंदर एवं श्री अनूप केडिया उपस्थित थे।

You may have missed