वीर कुंवर सिंह महाविद्याल में अखंड पाठ के साथ सरस्वती पूजन हुआ संपन्न
चंद्रमोहन चौधरी.
बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में स्थापित भव्य मां सरस्वती मंदिर में 24 घंटे श्री रामचरितमानस अखंड पाठ व हवन पूजन के साथ बसंत पंचमी व मां सरस्वती पूजन संपन्न हुआ। लगातार आठवीं बार महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन तहत श्री रामचरित मानस अखंड पाठ आयोजित हुई। पूजन में भव्य मां सरस्वती मंदिर परिसर में दर्जनों पुजारियों ने 24 घंटे का श्री रामचरित मानस अखंड पाठ, हवन पूजन और झंडा पूजा किया । इस मौके पर मंदिर परिसर में महाविद्यालय के समस्त कर्मियों ने भव्य आरती में भाग लेते हुए मां सरस्वती के समक्ष वंदन किया। दूसरी तरफ़ मां के प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस पूजन में भाग लेते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सहित महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। जो हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक भी है।
इस पर्व को बच्चों सहित स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। माना जाता है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, विष्णु शंकर दुबे, कुमार विवेक, दिनेश पाठक, अनिल सिंह, अजय सिंह, सरोज सिंह, सुनील तिवारी, दिनेश कुमार, रवि प्रकाश, अजय मिश्रा व वर्षा सिंह, प्रतिभा कुमारी, राम कुमार, शशि प्रसाद, रंजित कुमार, अजय मिश्रा, अखिलेश पाठक, अभय कुमार सिंह, हरेंद्र हरियाली, रामकुमार मिश्र, प्रियतम कुमार, परवेज खां सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें।