बिहार सरकार के साथ साथ बिहार की जनता का भी जीत करार दिया

manoj kumar.

43 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए था और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के पक्ष में 130 वोट विश्वास मत हासिल करने पर जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया बिहार श्री राजू बरनवाल जी सहित जदयू के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ताओं ने स्थिर सरकार के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सहित जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम मंत्रिगणों व विधायकगणों को ह्रदय से बधाई दी है। साथ ही श्री बरनवाल जी ने इसे बिहार सरकार के साथ साथ बिहार की जनता का भी जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि, “130 मतों के साथ एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल किया। यह जीत एनडीए गठबंधन के साथ बिहार की समस्त जनता की जीत है, “हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के समग्र विकास के लिए काम करेगी और बिहारवासियों के जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट कर तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद महानगर जदयू गया की तरफ से बधाई दियें, बिहार में एन०डी०ए० गठबंधन के साथ स्थाई सरकार विश्वास मत प्राप्त कर चुकी है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमलोगों का मूल उद्देश्य है। केंद्र और राज्य में एन०डी०ए० गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी। ह्रदय से बधाई देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी गुप्ता,गोपाल जी,राजकुमार शर्मा, अमरनाथ धोकरी,मिनता देवी, प्रभात राउत, अखिलेन्द्र अधिवक्ता,छोटू गुप्ता,सिद्धनाथ तिवारी, माणिक चंद गुप्ता, अब्दुल कादिर, मुस्तकीम रंगरेज़, शमी अख्तर, नरेश दांगी, शिव सागर मेहता, संजू देवी, उपेंद्र प्रसाद वर्मा,राजीव कुमार सेठ, नीरज वर्मा जी सहित महानगर जदयू के पदाधिकारी गण व सम्मानित नेतागणों ने भी बधाई दियें।

You may have missed