विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। कैंसर के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से बुधवार को विश्व कैंसर दिवस 2024 के अवसर पर ‘क्लोज द केयर गैप’ विषय के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई। सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली में शामिल जिला कैंसर टीम (एचबीसीएच), एनसीडी एवं डीएचएस टीम को सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी एवं एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका उद्देश्य जनता में कैंसर निवारण और समय पर पहचान के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान रैली अस्पताल परिसर से निकलकर प्रभाकर रोड, कचहरी मोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, रौजा रोड होते हुए वापस सदर अस्पताल में समाप्त हुई तथा रैली में शामिल सभी लोगों ने अपने हाथों में बैनर, पोस्टर सहित विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लिए रहे। वहीं जागरूकता रैली को सफल बनाने में एचबीसीएच, एनसीडी एवं डीएचएस टीम के साथ साथ डॉ बसित अली, डॉ अफरीन नेसर, आरती सिंह नर्सिंग स्टाफ, विवेक कुमार नर्सिंग स्टाफ, अभिषेक कुमार चौबे डीईओ एवं शक्ति पासवान एमटीएस शामिल रहे। जबकि रैली में अस्पताल प्रबंधक सह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश एवं आरआरपी कॉलेज के बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र व जीएनएम कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

You may have missed