ट्रक चालक से लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा तीन अपराधकर्मी भागने में सफल, ट्रक चालक की लूटी गई पर्स, रुपये और लाइसेंस भी बरामद
चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज
नासरीगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से ट्रक ड्राइवर से लूटी गई पर्स और उसमें रखे रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 12:15 बजे ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी 2951 का चालक और अकोढ़ीगोला के बांक निवासी राजेश कुमार ने सूचित किये कि इटिम्हा बाजार पर अपना सिमेन्ट लदा ट्रक लगाकर सोये हुए थे। उसी दौरान तीन मोटरसाईकिल पर सवार कुल छह अज्ञात लोगों ने ट्रक का दरबाजा खोलने का प्रयास किया। जब ट्रक का दरवाजा नहीं खुला तो ईट से गेट का शिशा तोडकर दरवाजा खोल के केबिन में घुस गये और मारपीट कर उसका पर्स छीन लिये। जिसमें 1हजार 700रूपया नगद और ड्राविंग लाईसेन्स और अन्य कागजात छीन लिया। सूचना मिलते ही नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसडीपीओ को सूचित किया। एसडीपीओ ने तत्काल नासरीगंज पहुंचकर नासरीगंज थानाध्यक्ष एवं थानाध्यक्ष काराकाट के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया। इसके बाद टीम ने इस कांड का सफल उद्भेदन किया एवं लूटे गये रूपया के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि शेष बचे तीन अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाऐगी। गिरफ्तार अपराधकर्मी विशाल कुमार और विकाश कुमार काराकाट थाना के किशुनाथडीह व प्रिंस कुमार बिक्रमगंज थाना के अस्कामनी नगर निवासी है। एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मी का नाम थानाध्यक्ष नासरीगंज अमित कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी पुअनि दिनेश कुमार, कठिया मूर्मू, सअनि अविनाश, सअनि विनोद कुमार, सिपाही पंकज कुमार, अरविन्द कुमार शामिल थे।
बरामद समान
लूट का 1700 रुपया नगद
लूटा गया पर्स।
लूटा गया चालक का अनुज्ञप्ति
अपराधकर्मियों का तीन मोबाइल
दो बाइक एक पैशन प्रो और एक ग्लैमर