युवाओं व बच्चों को स्वास्थ्य के भविष्य पर विचार करने को लेकर मानवाधिकार जन निगरानी समिति करेगी जनसंवाद
विश्वनाथ आनंद.
पटना (बिहार)- गांधी संग्रहालय पटना में आगामी 7 फरवरी को 2:00 बजे अपराह्न में युवाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के भविष्य पर विचार करने के लिए जन संवाद का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी मानवाधिकार जन निगरानी समिति के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर लेनिन रघुवंशी, एवं मोहम्मद इरफान अहमद ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में डॉक्टर लेनिन रघुवंशी ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ते गैर संचारी रोगों व राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के चिंता जनक आंकड़ों और अल्ट्रा प्रोसीड डिब्बा बंद भोजन पर चेतावनी लेवल को लेकर मानवाधिकार जन निगरानी समिति, पीपल ऑल इंडिया हॉकर्स फॉर्म और बंदी अधिकार आंदोलन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है.