शांतिपूर्ण रूप से सात परीक्षा केन्द्रों पर पड़ा गणित और राजनीति विज्ञान को परीक्षा,एक निष्कासित

संतोष कुमार.

मुख्यालय स्थित सात परीक्षा केन्द्रों में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रशासनिक व्यवस्था में कदाचारमुक्त रूप से हुई।इस दौरान नवादा एडीएम चंद्रशेखर आजाद,पीजीआरो रजौली संतन कुमार सिंह,प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर प्रमोद कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ रश्मि प्रिया एवं बीपीआरओ राजन कुमार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करते नजर आये।वहीं 7 परीक्षा केन्द्रों सप्तऋषि डिग्री कॉलेज,मथुरासिनी इंटर स्कूल,रजौली इंटर स्कूल,मिडिल स्कूल,कन्या मिडिल स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल एवं उत्क्रमित हाई स्कूल छपरा में शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के 2649 छात्र-छात्राएं उपस्थित रही व 20 अनुपस्थित रहे एवं दूसरी पाली में कला संकाय की राजनीतिक शास्त्र में 1155 छात्र-छात्राएं उपस्थित व 18 अनुपस्थित रहे।

इंटर विद्यालय रजौली परीक्षा देकर लौटी राजनंदिनी कुमारी ने कही उनकी गणित की परीक्षा बहुत अच्छी गई है।साथ ही कही कि वो परीक्षा के पूर्व काफी डरी हुई थी।किन्तु परीक्षा कक्ष में प्रश्न के मिलते ही अंदर का डर खत्म हुआ एवं चेहरे पर मुस्कान आ गई।साथ ही कही कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी प्रश्न सिलेबस के अंदर पूछे गए थे।वहीं शनिवार को पड़ने वाली भौतिकी शास्त्र की परीक्षा को आशानुरूप बेहतर जाने की उम्मीद जताई है।परीक्षा में कदाचार करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया।जिसके बाद उसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए 2000 रुपये की आर्थिक जुर्माना भी वसूला गया।

You may have missed