कदाचारमुक्त पूर्ण तरीके से इंटर के परीक्षा पहले दिन हुआ सम्पन्न
DHIRAJ.
शेरघाटी।इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शेरघाटी में छ: परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली से 8233 परीक्षार्थियों शामिल हुए।उक्त परीक्षा दोनो पालियो में कदाचारमुक्त कराया गया।उक्त परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात गया है, अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शेरघाटी में इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई है।इसको लेकर शेरघाटी में छ: परीक्षा केंद्र बनाये गए है।यह परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगी।उक्त परीक्षा को लेकर मनोरमा कन्या मध्य विद्यालय शेरघाटी में 441परीक्षाथी, भीएस राय महिला कॉलेज शेरघाटी में 2190 प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल शेरघाटी में 1003 रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी में 1714 डीएवी पब्लिक स्कूल शेरघाटी मे 607 एवं एसएमजी कॉलेज शेरघाटी में 2178 कुल 8233 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रति नियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था किया गया है।परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थी का परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में किसी हाल में शामिल नहीं किया जाएगा।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रथम पाली 9:30 बजे की परीक्षा से शुरू किया गया इसके पूर्व परिक्षरार्थी को जांचोपरांत ने केंद्र पर जाने दिया गया।वहीं दूसरी पाली में 2:00 बजे के परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुँचेदोनों पालियो में किसी प्रकार की कोई अनियमितता व अनुपस्थिति नही पाए गए।