आवास तोड़े जाने पर भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने शहर में निकाला विरोध मार्च
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।आवास योजना का लाभ एवं भूमिहीनों को जमीन दो के नारों के साथ भाकपा माले प्रदर्शन।शेरघाटी शहर के बूढ़ी नदी में रह रहे भूमिहीन दलित परिवार के आसियानों को तोड़े जाने के विरोध में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च किया है. पैदल मार्च में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार अधिकारियों ने दमनकारी नीति अपनाते हुए ठिठुरन भरी ठंड में बुलडोजर चलाकर गरीब परिवार के घरों को तोड़ा है.
जिससे लोग काफी परेशान हैं. हाथ में तख्ती लिए महिला एवं पुरुषों ने कहा कि बुलडोजर राज व मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों को सरकारी आवास नहीं मिलेगा तब तक भाजपा माले का आंदोलन जारी रहेगा. सरकार के मुलाजिम गरीबों के साथ न्याय करें अन्यथा हम लोगों का आंदोलन निर्वाधय रूप से जारी रहेगा. विरोध मार्च में भारी संख्या में बच्चे महिला पुरुष आदि शामिल रहे.