टिकारी के केसपा ग्राम हिंदू एवं बौद्ध धर्मलंबियों की आस्था का बना केंद्र – हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद.
टिकारी (गया)- प्रखंड अंतगर्त केसपा ग्राम हिंदू एवं बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है.गांव के प्रारंभ में लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी मंदिर एवं लोकेश्वर बुद्ध का मंदिर स्थित है.ग्रामीण लोकेश्वर बुद्ध को सोरवहिया जी के नाम से जानते हैं.गांव के मध्य में काले पत्थर की बनी हुई छह फीट ऊंची भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा विराजमान है.
गांव में स्थित सूर्य मंदिर में भगवान बुद्ध का पदचिन्ह है.गांव के मध्य में पत्थर की बनी हुई विशाल कमल का फूल है.गांव में बौद्ध धर्म से जुड़े कई अन्य साक्ष्य बिखरे पड़े हुए है.गांव की ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शिखर ने बोधगया में आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव में केसपा ग्राम की झांकी को शामिल करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी , आयुक्त महोदय ,पर्यटन सचिव एवं मुख्यमंत्री से किया है। केसपा गांव में पर्यटन की असीम संभावना है, लेकिन आज तक यह गांव पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है.