नए साल के पहले दिन इसरो ने रच दिया इतिहास _ कॉंग्रेस
धीरज ।
गया।नव वर्ष के पहले ही दिन आंध्रप्रदेश के श्रीहरि कोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो ने एक्स-रे पोला री मीटर सेटेलाइट का सफलतापूर्वक लॉन्च कर विश्व इतिहास रचने का काम किया है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, बैजू प्रसाद, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, उदय शर्मा, विनोद उपाध्याय ,राजेश कुमार, अशोक राम, कृष्ण प्रसाद सिंह, उदय शंकर पालित, आदि ने कहा कि एक्स-रे पोला री मीटर सेटेलाइट पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाश गंगा और रेडिएशन आदि का स्टडी करेगा।भारत अमरिका के बाद विश्व का दूसरा देश बना जो इस तरह का सेटेलाइट को लॉन्च किया है ।
नेताओं ने इस इस मिशन के लिए वर्षो से दिन, रात मेहनत करने वाले इसरो के चेयरमैन श्रीधर पैनिक र सोमनाथ सहित सभी प्रतिभावान साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग, सभी सम्मानित कर्मचारियों को कॉंग्रेस पार्टी की ओर से नव वर्ष के पहले दिन सभी प्रतिभावान, संघर्षशील अधिकारियों, कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।नेताओं ने कहा कि पांच साल तक चलने वाले इस मिशन एक्स-रे रहस्यों का पता लगाने के साथ-साथ ब्लैक होल की जानकारी इकट्ठा करेगी। नेताओं ने कहा कि इस मिशन से भारत की अंतरिक्ष में ताकत बढ़ेगी तथा यह मिशन भारत के अंतरिक्ष में खोज, शोध एवं विकास के प्रयासों को ब़ड़ा आयाम देगा।