जन वितरण प्रणाली संघ 1 जनवरी से जायेगे अनिश्चित हड़ताल पर

चंदन मिश्रा।

सरकार द्वारा 8 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने से नाराज है डीलर संघ।

शेरघाटी।शहर के नया बाजार इलाके में शनिवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का प्रखंड और नगर स्तरीय जन वितरण विक्रेताओ के साथ संयुक्त बैठक आहूत किया गया।उक्त बैठाक कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह के देखरेख में किया गया।
जिसका मंच का संचालन अनुमंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा किया गया।उक्त बैठक में जिला स्तरीय अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा भी शामिल हुए,बैठक में उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शामिल होकर आगमी 1 जनवरी से देश प्यापी हड़ताल में जाने का फैसला लिया गया,और सरकार द्वारा आठ सूत्री मांग लंबित रखने के विरोध में अनिश्चित हड़ताल मे जाने का फैसला लिया गया है,
इधर जानकारी देते हुए जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बताया कि सरकार के द्वारा 8 सूत्री मांग रखी गई थी जो अब तक पूरा नहीं किया गया है,जिसके कारण हम सभी को काफी मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है।

वही जब तक सरकार हमारी आठ सूत्री मांग को पूरा नहीं करती है तब तक हम सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार व विक्रेता संघ हड़ताल पर अनिश्चितकालीन रहेंगे उक्त बैठक के दौरान दिलीप कुमार, राम विलास चौधरी, राम लखन सिंह, अरुण कुमार सिंह,सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र रजक,अवधेश पासवान, रामनाथ पासवान, कृष्णा पासवान, जनूल आवेदीन, सीता राम सिंह, चितावन यादव, प्रीति देवी, बबलू सिंह विपिन सिंह आदि कई लोग शामिल थे।

You may have missed