तानाशाह भी झुकते है, झुकाने वाला चाहिए – कॉंग्रेस
मनोज कुमार,
आर एस एस के करीबी, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले और यौन शोषण के आरोपी पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के सहयोगी नव निर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के निलंबन का फैसला का स्वागत हैं, परंतु ये आँखों में धूल झोंक ने के समान है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार,मोहम्मद शमीम कॉंग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, आदि ने कहा कि देश के कुश्ती में प्रथम महिला ऑलंपिक विजेता साक्षी मालिक, पद्म श्री बजरंग पुनिया, वि ने श फो गा ट आदि, के भारी विरोध से देशवासियों के बीच हो रही किरकिरी से घबराई मोदी साकार ने आ न न, फानन में भारतीय कुश्ती संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष को बर्खास्त करने के बजाय निलंबित किया गया है, ताकि मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़े।
नेताओं ने कहा कि पद्म श्री सम्मान सरकार को लौटाने वाले बजरंग पुनिया ने कहा कि देश के महिला खिलाडियों के साथ अत्याचार करने वाले बृज भूषण शरण सिंह सहित उनके सहयोगी को फिर दोबारा अध्यक्ष बनने से देश की आधी आबादी के साथ क्रूर मजाक है।
नेताओं ने कहा कि इस बार कोई विश्व स्तरीय महिला खिलाड़ी इस पद पर आए, इसका इंतजार देश कर रही है।
नेताओं ने कहा मोदी सरकार के पौने दस साल के कार्यकाल में देश के अन्न दाता किसानो का एक वर्ष से ज्यादा दिनों तक चले आंदोलन, तथा दूसरा महिला खिलाड़ियों के आंदोलन के आगे तानाशाह को झुकाना पड़ा ।