जिले में इन्डिएलाइंस के नेताओं का प्रदर्शन, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे — डॉ श्रीमती नूतन सिंह
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—- जिले के भारतीय जनता पार्टी शिवहर कि जिला उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती नूतन ने शिवहर जिले के इन्डीएलायंस के नेताओं द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा से सांसदों के निष्कासन के विरोध में प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एलायंस के लोग हताशा एवं निराशा में जी रहे हैं। इन्हे शिवहर जिले के जनता कि कोई चिंता नही है।उन्होंने कहा है कि आज बिहार सरकार के दमनकारी नीतियों के चलते शिवहर जिले के दर्जनों गांवों कि जनता दहशत के माहौल में जी रही है, उन्हे अपनी और अपने परिवार के भविष्य की चिंता खाए जा रही है और इन क्षेत्रीय नेताओं को ऐसे लोगों कि चिंता है जो देश के सर्वोच्च सदनों में उदंडता का परचम लहरा रहे हैं।इनकी मनोदशा ठीक उस अबोध एवं नासमझ हठी बालक कि तरह है जो जिद ठान लेता है कि मुझे तो दिन में ही तारे देखना है जिसकी परिणति है लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्रीमान ओम विरला जी ने इनकी इच्छा कि पूर्ति कर दी है।
जैसा कि देश का हर परिपक्व नागरिक जानता है कि लोकतंत्र का मंदिर चाहे वह विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा हो, उसमें जनहित के मुद्दे को सुलझाने उसपर नियम बनाने का स्थान है ना कि हो-हंगामा कर के देश के 140 करोड़ देशवासियों के गाढ़ी कमाई को लुटाने का। इन सभी सांसदों को शर्म आनी चाहिए कि देश के नौनिहालों पर इनके इन गैरजिम्मेदाराना रवैए का कितना विपरीत प्रभाव पड़ेगा।उन्होंने कहा है कि इन निष्कासित सांसदों ने अपनी अमार्यादित आचरण से देश को शर्मशार किया है वहीं लोकतंत्र के मंदिर को अपने आचरण से अपवित्र करने का कार्य किया है जिसके लिए इन्हे आने वाले भविष्य में देश कि जनता भी इसी तरह बाहर कि रास्ता दिखाएगी और दोबारा इन्हे देश के किन्ही सदनों में पहुंचने नही देगी।