सांसदों के निलंबन के जरिये संसद के भीतर लोकतंत्र का गला घोंटा गया

मनोज कुमार ।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 विपक्षी दल के सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को गया शहर में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल जेडीयू,आरजेडी और लेफ्ट पार्टी के जिलाध्यक्षगणों, महानगर अध्यक्षगणों, दलों के वरिष्ठ नेतागणों सहित हजारों की संख्या में सभी दलों के कार्यकर्ता गणों ने एक साथ मिलकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है, विरोध प्रदर्शन में कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री कुमार सर्वजीत जी एवं जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी की मौजूदगी में अपने हजारों साथियों के साथ गांधी मैदान गया गेट नंबर 8 से टावर चौक होते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति के पास विरोध मार्च निकाल कर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया गया “इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायन्स” के सहयोगी दलों के साथ मिलकर केन्द्र की तानाशाही मोदी सरकार के द्वारा 146 सांसदों की निलंबन एवं लोकतंत्र को बेहरमी से खत्म करने के खिलाफ सामुहिक रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे शहर में घूम घूम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री कुमार सर्वजीत जी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सांसदों को सदन से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को सदन के अंदर सरकार से सवाल करने का पूरा अधिकार है पर भाजपा इस अधिकार का हनन कर रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आज देशभर में इस तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है, जिससे देश के लोगों को भी भाजपा के असली चहरे को जान सकें।
जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी ने भी कहा कि देश मे इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों व तानाशाही के खिलाफ एकजुट है। भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गए है ।
मोदी सरकार ने जनता के प्रतिनिधियों की आवाज दबाने का काम कर रही है. संविधान को नष्ट किया जा रहा है। सभी राज्यों से आने वाले सांसदों समेत संसद के विपक्षी सदस्यों का बड़ी संख्या में निलंबन ‘लोकतंत्र विरोधी’ कार्य है। उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन के जरिये संसद के भीतर लोकतंत्र का गला घोंटा गया।

You may have missed