विपक्षी सांसद के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को आईए नडीआईए गठबंधन का विशाल प्रदर्शन कॉंग्रेस – जिलाअध्यक्ष
धीरज ।
गया ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 को गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे सम्पन्न हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया है।इस बैठक में सर्वप्रथम आई ए न डी आई ए गठबंधन में शामिल बिहार के सभी राजनीतिक दलों कॉंग्रेस, रा ज द , ज़द यू, सी पी आई, सी पी आई ए म , सी पी आई ए म एल के गया जिला अध्यक्ष सहित संपूर्ण कमिटी को सूचना देते हुए, चट्टानी एकता बना कर 22 दिसंबर को विपक्षी सांसद के निलंबन के खिलाफ विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है।इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदर्शन कार्यक्रम गया समाहरणालय के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल से शुरू होकर,जी बी रोड होते हुए चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष समाप्त होगी।इस बैठक में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, मोहम्मद खैर उद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार निराला, शशि कांत सिन्हा, राज कपूर गुप्ता, नवल किशोर शर्मा, राजेश कुमार, बबलू शर्मा, मोहम्मद शमीम, कृष्ण बल्लभ, आदि ने कहा कि संसद में सुरक्षा चूक मामले पर विपक्षी सांसद द्वारा गृह मंत्री के वक्तव्य की मांग को सरकार द्वारा अनसुनी कर विपक्ष की आवाज बंद कराने हेतु संसदीय इतिहास में पहली बार 145 सांसद को निष्कासित किया गया जिससे देश की जनमानस में भयानक आक्रोश है। नेताओं ने कहा कि 22 दिसंबर को सम्पूर्ण देश के जिला मुख्यालयों में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मोदी सरकार के विपक्ष विहीन मंशा को देशभर में उजागर किया जाएगा। नेताओं ने आई ए न डी आई ए गठबंधन के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से कल के आंदोलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की अपील की गई है।