टिकारी के अनुमंडलीय बार एसोसिएशन में वोटिंग का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न- इंद्रजीत कुमार सिंह

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टिकारी के अनुमंडलीय बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने वर्ष 2023 के बिहार बार काउंसिल पटना के सदस्यों के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया . इस संबंध में टिकारी अनुमंडलीय बार एसोसिएशन सह निर्वाची पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गया टिकारी अनुमंडलीय बार एसोसिएशन में 31 मतदाता है ,जिसमें सिर्फ 30 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने आगे कहा कि एक मतदाता ने किसी कारणवश से अपने मताधिकार से वंचित रहे. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय 10:00 सुबह से वोटिंग का कार्य प्रारंभ किया गया , जो 4:00 बजे तक जारी रहा. उन्होंने कहा कि वोटिंग की व्यवस्था निमानुकूल अनुशासन तरीके से किया गया. वही अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मताधिकार का प्रयोग निर्धारित समय के अनुकूल किया. उन्होंने कहा कि बिहार बार काउंसिल पटना से दो सदस्यों को वोटिंग कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु भेजा गया था. उन व्यक्तियों में अधिवक्ता समरजीत सिंह एवं कन्हैया राव का नाम शामिल है. वहीं टिकारी के अधिवक्ता मोहम्मद माइकल ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि अनुमंडलीय वकालतखाना टिकारी में वोटिंग के दौरान मताधिकार का प्रयोग किया . उन्होंने कहा कि पूर्ण रूपेण लगभग 25 मताधिकार का प्रयोग किया हूं .

You may have missed