143 सांसद का निलंबन, महँगाई, बेरोजगारी के खिलाफ देशभर में आई ए न डी आई ए गठबंधन एकजुट

मनोज कुमार ।
आज देश की 140 करोड़ जनता के बीच 143 सांसद का निलंबन, बढ़ती हुई कमरतोड़ महँगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी की चर्चा जोरों पर है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ईन गंभीर मुद्दे की लीपापोती करने तथा देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैl
आज गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष कॉंग्रेस पार्टी युवा कॉंग्रेस के नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का अहंकार इस कदर बढ़ी हुई है लोकतंत्र की सबसे बड़े मंदिर लोकसभा, राज्यसभा में लोकतंत्र की हत्या कर कर संसदीय इतिहास में 143 सांसद को निष्कासित करना, विपक्ष की आवाज को दबाने की भरपूर कोशिश कर रही है।
विपक्षी सांसद की मांग जनमानस की मांग है, संसद में सुरक्षा चूक पर गृहमंत्री को सबसे पहले संसद में वक्तव्य देने की मांग पूरी तरह न्याय संगत है, लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री लोकसभा के बजाय मीडिया में विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।
महँगाई का आलम यह है कि मोदी सरकार के पौने दस वर्षो के कार्यकाल में डीज़ल, पेट्रोल, घरेलु गैस, के दाम तो हमेशा आसमान छुते रहा, तो खाद्य सामग्रियों में आटा, दाल, चीनी, सरसों तेल, के दामों मे बेतहासा वृद्धि, टमाटर, प्याज तो साल में छह माह रुलाते ही रहा ।
देश में बेरोजगारी चरम पर है बेरोजगार आत्महत्या तक कर रहे है जबकि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख खाली पदों पर भी बहाली तक मोदी सरकार द्वारा नहीं किया गया ।
प्रदर्शन कार्यक्रम मे शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, लूल न सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फरिंकूसिंह, शिव कुमार चौरसिया, विनोद उपाध्याय, मोहम्मद मू ज मि ल, आदि ने कहा कि 143 सांसद के निलंबन के खिलाफ आई ए न डी आई ए गठबंधन एकजुट होकर धारदार, चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।

You may have missed