नेपा फतेहपुर देवी मंदिर स्थित खेल के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दिनांक 20दिसंबर 2023को ग्राम पंचायत मुख्यालय दिघौरा के ग्राम दिघौरा और ग्राम पंचायत मुख्यालय नेपा के फतेहपुर ग्राम में देवी मंदिर स्थित मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हर घर नल से जल, किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना, आयुषवान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, की जानकारी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया और जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लगाई गई जिसमे लोगो को समुचित इलाज किया गया।बैंक के कर्मी, गैस एजेंसी के कर्मी सहित पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार आदि लोग उपस्थित रहे। मौके पर पूर्व मंत्री सह गया महानगर विधायक डाक्टर प्रेम कुमार, वरीय भाजपा नेता सह अधिवक्ता श्री मुकेश शर्मा, नेपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्म वीर कुमार, सहित वार्ड सदस्य , जुगन कुमार, के साथ साथ भाजपा जिला महामंत्री पप्पू सिंह चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान,, मुकेश चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष टिकारी दक्षिणी अनिल पासवान, उतरी मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार,महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, उपाध्यक्ष कामेश्वर मिस्त्री , महामंत्री राधेश्याम शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष उतरी राजकिशोर शर्मा,शक्ति केंद्र प्रमुख नेपा दिलीप कुमार, दिघौरा शक्ति प्रमुख मिथलेश पासवान, आईटी सेल संयोजक सुमित कुमार, मतत्स्वजीव प्रकोष्ठ स्योंजक छोटन केवट, , शक्ति केंद्र प्रमुख नोनी सतीश ठाकुर, उतरी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ कुमार, युवा मोर्चा टिकारी दक्षिणी सूरज पाठक, महामंत्री कमलनयन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर 2047तक भारत के विकसित , आत्मनिर्भर भारत समृद्ध हेतु संकल्प सामूहिक लिया गया। लोगो ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् की नारा बुलंद करते नजर आए। इस बीच डाक्टर प्रेम कुमार ने सभा का संबोधन भाषण में मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं का धुआं से मुक्त रसोई हुई का जिक्र और किसानों को हर वर्ष 6000की गारंटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब अन्न योजना से गरीबों को गारंटी, हर घर जल की गारंटी, विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित आदि का जिक्र किया। खेती हेतु ड्रोन दीदी को चलाकर किसानों को बताया की खेती में सुविधा मिलती है। अपने संबोधन भाषण में उन्होंने ने कैंप में सारी तरह का स्टॉल नही लगाये जाने पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा देख रेख की जिम्मेवारी नही लेना पर नाराजगी प्रगट किया। सभा का संबोधन में वरीय भाजपा नेता सह अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने भी सभी कार्यों का जिक्र अपने भाषण में किया। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टिकारी दक्षिणी अनिल पासवान व संचालन महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन नेपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मवीर कुमार ने किया।