छात्र जदयू की हुई जीत स्नातक 22-25 छात्रों की परीक्षा भरने के लिए दूसरी बार मिला मौका
धीरज ।
गया: आज को छात्र जदयू की शीश मंडल कमेटी ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से की मुलाकात ,मौके पर मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि आज हमारी टीम ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शशी प्रताप शाही, एवं कुल सचिव डॉ समीर शर्मा जी से, स्नातक 2022-25 छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में मुलाकात की एवं उन्हें ज्ञापन सोपा ज्ञात होगी किसी कर्ण की वजह से स्नातक 2022-25 के 6000 से अधिक छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया जिसके वजह से छात्रों का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा था इसी समस्या को लेकर छात्र जदयू की टीम ने विश्वविद्यालय के कुलपति ,
कुलसचिव ,से मुलाकात की और उनसे निवेदन किया , स्नातक 2022-25 छात्रों को कम से कम दो दिनों की समय और दिया जाए ताकि वह परीक्षा फॉर्म भर पाए छात्र जदयू की मांग मांगते हुए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति जी के निर्देश पर स्नातक 22- 25 छात्रों का परीक्षा फॉर्म की तिथि को 18,12,2023 तक विस्तृत कर दिया गया, साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र जदयू हमेशा ही छात्र हित में काम करती है और छात्रों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहती है यह जीत सिर्फ हमारी नहीं है हमारी पूरी टीम की है जिन्होंने लगातार स्नातक के 2022-25 के छात्रों के लिए हमेशा आवाज उठाया और पूरी छात्र जदयू की ओर से माननीय कुलपति महोदय एवं कुल सचिव महोदय को एवं परीक्षा नियंत्रण महोदय को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, मौके पर पुरुषोत्तम कुमार सौरभ कुमार अमित कुमार आदित्य प्रकाश, रवि कुमार आशीष रंजन कुमार रहम उपस्थित,