बिक्रमगंज की बेटी ऐशान्या ने ब्रिटेन में किया बिहार का नाम रौशन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के कभी प्रसिद्ध चिकित्सक रहे डॉ चितरंजन सिंह की पौत्री ऐशान्या सिंह उर्फ तमन्ना ने ब्रिटेन (यूके) के यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से फाइनेंस एंड एकाउंटिंग से मास्टर डिग्री गुरुवार को प्राप्त किया। तमन्ना को बिटेन के कई मत्वपूर्ण और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने जॉब ऑफर भी किया है। तमन्ना के माता प्रियंका सिंह और पिता मनीष कुमार उर्फ टिल्लू सिंह ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके पिता और बाबा डॉ राम कहरवा सिंह के आशीर्वाद की देन है। उनलोगों ने हमेशा से हमलोगों को शिक्षा का महत्व बताया और प्रेरित किया। तमन्ना ने पटना से स्कूलिंग और बंगलौर से स्नातक की पढ़ाई किया। इसके बाद उसका चयन यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स यूके में हुआ।