खलिहान मे रखे धान के सैकड़ों बोझे जलकर राख
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिदासपुर गांव में बुधवार को खलिहान मे रखे बोझे में आग लग गई। जिससे धान के सैकड़ों बोझे जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि फसल की चल रही कटनी के दौरान गांव के हीं किसान सरयु सिंह एवं तेजनारायण सिंह ने अपने खेत से काटे गए धान का बोझा खलिहान में दवनी के लिए रखा था। तभी हबाडाबा से कटनी के दौरान अचानक खलिहान में आग लग गई और धान का बोझा जलने लगा।खलिहान में धुआं और आग की लपटों को देखकर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन पानी की कमी हो गई। हालांकि चापाकल के सहारे आग बुझाने में लोग जुटे रहे। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। हरिदासपुर में आग लगने से दो बिगहे के धान और दस बिगहे की पुआल जल गई है। बता दें कि पीड़ित किसान सरयू सिहं भूमिहिन व्यक्ति है और किसी तरह से मालगुजारी लेकर खेती करते हैं। धान जल जाने से पीड़ित के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।