अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न निषेध जागरूकता मार्च निकला

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय के अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न निषेध सप्ताह मानाने के क्रम में जागरूकता मार्च निकला !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं डीपीओ समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी के आदेशानुसार बच्चों ने आम लोगों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का कार्य किया है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न(रोकथाम,निषेध एवं निवारण)अधिनियम -2013 में निर्दिष्ट प्रावधानों के तहत अवांछित व्यव्हार करनेवाले के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं एवं कानूनसम्मत दंड के भागीदार बन सकते हैं !विदित है की 9 दिसंबर को ही इस एक्ट को अधिनियमित किया गया था !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं में शिक्षा एवं रोजगार बढ़ने के कारण महिलाओं की कार्यस्थलों पर भागीदारी बढ़ी है अतः उनके सम्मान एवं सुरक्षा की की उचित व्यवस्था बेहतर बनाने में कानून बेहद सहायक साबित हो रहा है !उन्होंने यह भी बताया की कोई भी महिलाओं के विरुद्ध अवांछित अश्लील आचरण जो उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाती है इस कानून के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आएगी !नयी चुनौती सोशल मिडिया एवं ऑनलाइन पोर्टल पर भेजी जा रही अश्लीलता है जिसे पीओएसएच कानून कड़ाई से निपट रही है !भारत बदल रहा है इसलिए इसके विकास में आधी आबादी को प्रतिनिधित्व करनेवाली कामगार महिलाओं को उचित गरिमा एवं सम्मान देना नितांत आवश्यक है !समाहरणालय की ओर मार्च करने वाली जागरूकता रैली में अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थें !

You may have missed