मजदूरी के लिए ले जा रहे पांच नाबालिक बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बाल मजदूरी के लिए 5 नाबालिक बच्चों को ले जा रहे दो तस्करों को आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार में बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू के निर्देश पर इन दिनों बाल श्रम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा शुक्रवार को भी उप निरीक्षक डीएस राणावत, एएसआई साधु शरण एवं बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर दो व्यक्तियों को पांच नाबालिक बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।

जिन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पांचों बच्चों को बाल श्रम हेतु गाड़ी संख्या 12307 अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर लेकर जा रहे हैं। जिनसे राजस्थान के मावली में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में कार्य करवाया जाएगा। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति क्रमशः हीरालाल कुमार उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी बिंद निवासी ग्राम करवंदिया वार्ड संख्या 46, थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास एवं राहुल कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र निर्मल चंद्रवंशी निवासी ग्राम चिल्हा वार्ड संख्या 6 थाना काराकाट गोडारी, जिला रोहतास के निवासी हैं। जिन्हें उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए राजकीय रेल पुलिस सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है।

You may have missed