गैरेज में रिपेयरिंग के लिए खड़ी आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में लगी आग, धूं धूं कर जाली गाड़ी
मनोज कुमार ।
गया में बीती देर रात गैरेज में आग लग गई गैरेज में रिपेयरिंग और सर्विसिंग के लिए खड़ी आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई, हालांकि यह आग कैसे लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जाता है यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, फिलहाल आग लगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की सूचना दिया जहां मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 6 से 7 गाड़ियां पूरी तरह से जल गई थी, बताया जाता है कि यहां 10 गाड़ी लगी हुई थी।
घटना के बाद गेराज मलिक का रो-रो का बुरा हाल है, बताया जाता है कि गैराज मालिक अमानुल्लाह कर्ज लेकर यह गैराज खोला था, यहां पर कस्टमर के गाड़ियां सर्विसिंग और रिपेयरिंग के लिए लाई गई थी, रात में सूचना मिली कि गैराज में आग लग गई है रात में पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने दमकल की गाड़ी को फोन किया और गाड़ी भी पहुंच गई और कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 6 से 7 गाड़ियां पूरी तरह से जल गई थी वहीं कुछ गाड़ियां भी बची हुई है जिसे भी आंशिक रूप से जल गई। वही गैराज के मालिक ने मुआवजा की मांग किया है।