प्रभारी नगर आयुक्त से मिलकर विधायक ने समस्या को समाधान करने को कहा
धीरज ।
गया।पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उप विकास आयुक्त सह आयुक्त प्रभारी गया नगर निगम से मिला है। आयुक्त से मिलकर शिष्टमंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब समाधान की मांग की। शहर की सबसे जटिल समस्या बेसहारा पशुओं की बनी हुई है जिस कारण आए दिन दुर्घटना की खबरें मिलते रहती हैं। वही शहर में यत्र तत्र कचरे का अंबार लगा रहता है गांधी मैदान गया के दक्षिणी छोर पर हरिदास के सामने कूड़े को डंप किया जा रहा है जिससे आसपास के मोहल्ले में काफी दुर्गंध के कारण आम जनता का जीना माहौल हो गया है उसे हटाकर दूसरे स्थान पर किया जाए।
और साथ ही कई सारे नाले खुले व खतरों से भरे पड़े हैं जिसकी वजह से डेंगू, चिकनगुनिया, लंगड़ा बुखार जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। इन बीमारियों के कारण कई मौतें भी हो चुकी है परंतु नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। दिखावे के लिए दो-चार दिन शहर के चुनिंदा मुख्य सड़कों पर फॉगिंग एवं छिड़कावों का दिखावा मात्र किया गया उसमें भी खबर मिली कि छिड़काव में जो केमिकल का इस्तेमाल किया गया था वह एक्सपायर पाया गया, इस प्रकरण से नगर निगम में व्याप्त यह लापरवाही का प्रकाष्ठा है और आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मुक्तिधाम में बने शवदाह गृह का है जो वर्षों से केवल दर्शनीय स्थल बन कर रह गया है जिसका निर्माण 5 करोड़ की लागत से हुआ था, साथ ही 50 लख रुपए की लागत से पशुओं का शवदाह गृह के लिए अलग से दिया गया है। शवदाह गृह के निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद नगर निगम का बिल्कुल ही रुचि ना लेना भी उदासीनता का प्रतीक है।हकीकत तो यह है की शहर की जनता को बिल्कुल ही समझ नहीं आ रहा की नगर निगम में कोई कार्य हो भी रहा है अथवा नहीं क्योंकि शहर में जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी पड़ी है, ना ही पार्किंग की व्यवस्था है। पार्किंग की निविदा तो एक बार की गई थी परंतु दोबारा उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वही अतिक्रमण भी जाम की समस्या का एक बड़ा कारण है, गया गांधी मैदान अमृत योजना के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में 260 बल्ब लगाया गया था जिसमें समय से पहले खराब हो चुके हैं उसे अभिलम बी ठीक किया जाए शेष बचे कामों को अभिलंब पूरा किया जाए धनिया बगीचा अंतिम छोर पर नल का काम अधूरा रहने के कारण आम जन में काफी और संतोष और सुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे गांधारी के कारण महामारी फैलने की संभावना है नल का अधूरा कार्य अभिलंब पूरा किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बंद रहे आवास के लबों को बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए,इसके अलावा शहर में कई जगह पर रोशनी की समस्या से भी अवगत कराया गया है। डॉ कुमार के शिष्टमंडल में आईटी सेल शामिल थे।