कीटनाषी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम
मनोज कुमार ।
आज संयुक्त कृषि भवन, बाजार समिति, चंदौती, गया के सभागार कक्ष में संयुक्त निदेषक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया के अध्यक्षता में कीटनाषी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपादान वितरण योजना वर्ष 2023-24 अन्तर्गत आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण कार्यक्रम में कीटनाषी विक्रेताओं को कीटनाषी अधिनियम 1968 नियमावली 1971 एवं कीटनाषी आदेष 1986 कीटनाषी छिड़काव में सावधानियां एवं रबी फसलों में कीट व्याधियों/खरपतवार के प्रबंधन हेतु कीटनाषियों के प्रयोग आदि विषय पर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण का उद्द्याटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया तथा इस अवसर पर संयुक्त निदेषक (शष्य), मगध प्रमंडल, गया श्री सुधीर कुमार राय द्वारा कीटनाषी विक्रेताओं को सही तरीके से प्रषिक्षण लेने का निदेष दिया गया तथा कीटनाषी अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु आदेष दिया गया। साथ ही साथ यह भी निदेष दिया गया की कृषकों को कीट व्याधि प्रबंधन हेतु गलत दवा का प्रयोग ना कराये।
पटना से आये हुए सहायक कृषि निदेषक, पौधा संरक्षण सर्वेलन्स, मुखयाल, पटना श्री रविन्द्र कुमार द्वारा कीटनाषी अधिनियम के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। अधिक से अधिक कम्पनियों के उत्पादों की विक्री हेतु कीटनाषी अनुज्ञप्ति में प्रविष्टी पर बल दिया तथा निदेष दिया की अनुज्ञप्ति में प्रविष्ट किये गय कीटनाषी का ही कारोबार करें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया के वरीय वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार द्वारा गलाईफोसेट के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कृषि कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर गया के वैज्ञानिक श्री देवेन्द्र मंडल द्वारा रबी फसलों में कीट व्याधि एवं खरपतवार के प्रबंध के बारे में कीटनाषी विक्रेताओं को जानकारी दी गई
जिला कृषि पदाधिकारी, गया श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा कीटनाषी विक्रेताओं को उचित मूल्य पर कीटनाषी का विक्री हेतु निदेष दिया गया।
सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण, गया श्री सुजीत नाथ मल्लिक द्वारा पौधा संरक्षण योजना से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसमें 50 प्रतिषत अनुदान पर कीटनाषी/खरपतवारनाषी/जैव कीटनाषी की उपलब्धता पर बल दिया गया। DBT पोर्टल पर कृषक आॅनलाईल आवेदन कर सकते है। साथ ही साथ कृषको को आम एवं अमरुद पर छिड़काव हेतु 75 प्रतिषत अनुदान पर उपलब्ध है। जिले में चार सेवा प्रदाता एजेन्सी को चिन्हित किया गया है, जो आम एवं अमरुद पर छिड़काव करेगे।