लोक अदालत जागरूकता रथ को किया गया रवाना, आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का होगा आयोजन
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील वर्मा एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने सोमवार को एक प्रचार रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। सुलह के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए प्रचार रथ को सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। ताकि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर लाभान्वित हो सके।
इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत जागरूकता रथ को जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। जहां लोक अदालत के संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए वादों के निपटारों के लिए भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है। जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय का समय भी बचता है। लोक अदालत में विभिन्न तरह के छोटे बड़े वादों के निपटारे के लिए बेंचों का गठन किया गया है। जहां दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा।