धार्मिक अनुष्ठानों का उद्देश्य हो राष्ट्र की रक्षा-साध्वी लक्ष्मी माता

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित साईं उत्सव हॉल में आयोजित रुद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी हेतु बैठक में देर शाम पहुंची साध्वी लक्ष्मी माता ने धार्मिक अनुष्ठानों का उद्देश्य राष्ट्र की रक्षा बताया। उपस्थित धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपन्नता एवं संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से सनातन के विरुद्ध माहौल बनाया जा रहा है। उनके प्रति दृष्टिगत जागरण के लिए राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से संपूर्ण वर्ग को एक साथ जोड़ते हुए सनातन विरोधी बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा और उनसे बचने तथा हिंदू समाज को बचाने के उपाय सुझाए जाएंगे। साध्वी लक्ष्मी माता के साथ पहुंचे अरुण ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया, कैमूर के प्रांगण में राष्ट्रीय रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी हिंदू भाई स्वतंत्र रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। यज्ञ के दौरान चित्रकूट की धरती से आए युवा महंत श्री श्री 1008 स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के श्रीमुख से श्री राम कथा का आयोजन होगा। वहीं बैठक के आयोजक पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए यज्ञ कमिटी के प्रारूप को बताया। साथ ही यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेने की आग्रह लोगों से किया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी, सह जिला कार्यवाह दुर्गेश एवं जिला प्रचारक विभाष ने भी बैठक को संबोधित करते हुए हिंदुत्व के प्रति समसामयिक वातावरण को रखा।

You may have missed