नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
मनोज कुमार ।
पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने 100 से अधिक बूथों पर स्वयं एवम टीम के द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए जबकि चुनाव आयोग के निर्देश पर दो एवं तीन दिसंबर को महा अभियान कार्यक्रम संचालित है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में नए एवम छूटे हुए वोटरों को जोड़ने का काम तथा पुराने वोटरों का संशोधन का कार्य किया जाना है। परंतु वास्तविक स्थिति संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रही है। डॉ कुमार ने बताया की अनुपस्थित रहने वाले बूथ थे महावीर स्कूल के पांचों बूथ संख्या 95,96,111, 123,124, अशोक अतिथि निवास बूथ संख्या 208, 209 बनमाली कन्या स्कूल। वहीं पितामहेश्वर, जिला स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, समुदाय भवन, चंद्रशेखर उच्च विद्यालय अक्षयवट, मध्य विद्यालय घुघरितांड, अहिल्या बाई भवन, राजकीय पॉलीटेक्निक, शाहमीर तकया स्कूल, शाहिद स्कूल, हरिजन मध्य विद्यालय, तीखा धर्मशाला, मंगलागौरी, हरिदास सेमिनरी, अनुग्रह कन्या स्कूल, गुरुनानक स्कूल इत्यादि के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित मिले।
डॉ कुमार ने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा की पूरी निष्ठा के साथ अधिक से अधिक छूटे हुए मतदाताओं को जोड़कर अभियान को सफल बनाएं। आज के निरीक्षण समूह में गया विधानसभा बीएलए2 अमित लोहनी, विकाश कुमार, पप्पू चंद्रवंशी, कंचन सिंह, मुकेश चंद्रवंशी,पंकज लोहनी, शंभू यादव, अशोक गुप्ता, कमल लाल बारीक, टिंकू गोस्वामी, धनंजय धीरू, करुणानिधि, मनीष गुप्ता, देवानंद पासवान, समीर चटर्जी, जितेंद्र, दीनानाथ, अरुण यादव, विनय सिंह, मनोज चंद्रवंशी, संजय कुशवाहा, धर्मेंद्र आदि लोग शामिल रहे।