साइंस ओलंपियाड में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी इंग्लिश ओलंपियाड के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस परीक्षा के द्वारा कुल 8 विद्यार्थियों ने दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। द डीपीएस प्रबंधन सत्र 2012-13 से ही विद्यार्थियों को इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय से दशवीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्तमान में विभिन्न निजी एवं सरकारी पदों को सुशोभित कर रहे विद्यार्थियों ने अपनी सफलता में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को एक महत्वपूर्ण भाग बताया है।

वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि साइंस ओलंपियाड की परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके ज्ञान में अभिवृद्धि हुई। कक्षा 3 के आर्यन कुमार, रोहन कुमार, कक्षा चार के आराध्या कक्षा छह के आदित्य कक्षा आठ के शिवानी कक्षा नौ के प्राची कक्षा दस के रौशनी, शिवानी ने दूसरे चक्कर में सफलता हासिल की हैं। इन सभी का जोनल और इंटरनेशनल रैंक इस प्रकार है:-
नाम जोनल रैंक इंटरनेशनल
आर्यन 260 1424
रोहन 260 1424
आराध्या 447 1711
आदित्य। 144 895
शिवानी 439 2217
प्राची। 179 992
रौशनी 152 1049
शिवानी 152 1049
इन सभी का स्कूल रैंक 1 है। अगले चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन को उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ऐसा मंच बताया जहां से उनके लिए भविष्य की अनेकानेक परीक्षाओं में सफलता का मार्ग खुलता है। इसकी परीक्षाओं में भाग लेने को सुनहरा अवसर बताते हुए इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की।

You may have missed