विकसित भारत कार्यक्रम के तहत लोक कल्याणकारी योजनाओ का दिया गया जानकारी
चंदन मिश्रा।
शेरघाटी। विकसित भारत कार्यक्रम के तहत शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर(चिलिम पंचायत) और चेरकी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में IEC वैन द्वारा केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण भी सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद, गया ज़िला के अग्रणी विकास प्रबंधक, उप प्रमुख शेरघाटी श्री लाल बहादुर शास्त्री , बीपीआरओ विजय कुमार, बिडब्लूओ अनिल कुमार ,मुखिया मुखिया मुमताज़ अंसारी,चेरकी मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां,
के अलावा वार्ड सदस्य, प्रखण्ड समन्वयक रंजीत कुमार,पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक,किसान सलाहकार, जीविका स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।उक्त दौरान प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, शेरघाटी प्रखण्ड के ग्रामीण गैसवितरक अरविंद सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरघाटी से स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी कार्यक्रम स्थल पर शामिल रहा।
इधर जानकारी देते हुए वीडियो ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करना एवं उसके बारे में हुए लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देना।