मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की तरफ से खानकाह बैतूल अनवर में चादरपोशी की गई

मनोज कुमार ।

आज दिनांक 01.12.23 को हजरत नूरुल होदा कादरी के उर्स के मौके पर गया लोकसभा के लोकप्रिय सासंद श्री विजय मांझी जी एवं गया नगर जिलाध्यक्ष जदयु श्री राजु बरनवाल जी ने बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की तरफ से खानकाह बैतूल अनवर में चादरपोशी की,इस चादरपोशी समारोह का नेतृत्व खानकाह के मसहूर आलीमेदिन एवं जदयू के सीनियर लीडर मौलाना उमर नूरानी जी ने की, इस अवसर पर बिहार के अमन शांति, विकास और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए विशेष दुआ मांगी गई एवं हमारा प्रदेश और भारत सुरक्षित हाथों में हो इसके लिए विशेष दुआ की गई,साथ ही श्री बरनवाल जी चादरपोशी के दौरान सौहार्द की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब दिखी. सभी धर्म संप्रदाय के लोगों ने एकजुट होकर शांति और खुशहाली के लिए चादर पोशी कर दुआएं मांगी. गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय कुमार मांझी जी ने कहा कि बाबा का मजार कौमी एकता का प्रतीक है. इस मजार पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी आस्था के साथ चादर चढ़ाते हैं और मन्नत मांगते हैं. जो लोग सच्चे दिल से मजार पर मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत बाबा जरूर पूरी करते हैं, इसी बजह से हम लोग याद हरेक साल माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के लिए लंबी दीर्घायु और बिहार के विकास के लिए इस दरगाह पर हम लोगों ने उनके लिए दुआएं मांगी। दूसरी तरफ गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय कुमार मांझी जी एवं गया नगर जिलाध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी ने सुबोध बरनवाल जी के पिताजी के निधन के उपरांत, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके आवास पर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी गई। हजरत नूरुल होदा कादरी के उर्स के मौके पर गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन जी,गया डीएसपी पी एन शाहु, गया जिला प्रशासन,शाहजी कमर,आफताब आलम उर्फ रिंकू,मोहम्मद साबिर अली अंसारी, मोहम्मद बॉबी खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

You may have missed