साइबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।
संवाददाता,
शेरघाटी।स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को साइबर सुरक्षा अभियान के तहत शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल एवं रंगलाल इंटर स्कूल में जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को टिप्स दिए.
इस दौरान सब इंस्पेक्टर शिवानी कुमारी एवं मोहम्मद इमरान ने छात्रों को बताया कि मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के तरकीब अपनाकर लोगों के पैसे खाते से गायब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के द्वारा उपभोक्ताओं को कभी प्रलोभन देकर ओटीपी मांग कर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं. तो कभी बैंक अधिकारी बनकर सारी जानकारियां ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार से कोई आपके साथ करें तो आप सचेत रहें. सोशल मीडिया पर भी साइबर अपराधी अब लोगों से ठगी करने लगे हैं. इसलिए हम सबों को वैसे लोगों से बचकर रहना है. किसी प्रकार की जानकारी नहीं देना है. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नोमान अहमद, राजकुमार सिंह सहित और शिक्षक मौजूद थे.