संत एस एन ग्लोबल स्कूल में मनाया गया गुरु प्रकाश पर्व
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुनानक जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मियों ने गुरुनानक के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनकी आरती की।छात्र-छात्राओं ने सिर पर पगड़ी बांधे शब्द-कीर्तन, गुरुवंदना का गान पंजाबी भाषा में किया। विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने गुरुग्रन्थ साहब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुग्रन्थ साहब से गुरुनानक देवजी की वाणियों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर गुरुनानक देवजी के जीवन-यात्रा को कक्षा सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं ने इंटरेक्टिव पैनल के बड़े स्क्रीन के पर पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। गुरुनानक देवजी को समर्पित आकर्षक पेंटिंग्स और पोस्टर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने गुरुनानक देवजी की जीवन-यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेशों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देवजी की वाणी है कि जो व्यक्ति अपने धन को किसी और की भलाई के लिए उसके साथ साझा नहीं करता वह धन लाश के समान है। जब हम ‘एक पिता एकस के हम वारिक’ बन जाते हैं तो पिता की निगाह में जात-पात का सवाल ही नहीं पैदा होता। अतः समाज में जाति-पाति, ऊँच-नीच का भेद विकृत बुद्धि वाले मनुष्यों की देन है। ‘नानक उत्तम-नीच न कोई।’ मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र – छात्रा उपस्थित थे।