समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने गरीबों, असहयों को मदद कर मानवता का पेश कर रहे हैं मिसाल .
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)-शहर के समाजसेवी सह अखिल भारतीय यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने सोमवार के अपराह्न एक 70 वर्षीय महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराकर मानवता की मिशाल प्रस्तुत किया है जिसकी सभी लोगों ने सराहना किया. मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद सल्लू खान ने कहा कि सूचना मिली कि कोई महिला रमेश चौक पर सदर अस्पताल आने के लिए रास्ता पूछ रही है. जानकारी मिलते ही वहां मैं पहुंचा और विस्तार पूर्वक जानकारियां लिया. उन्होंने आगे कहा कि महिला बारुण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द गांव की कौशल्या कुंवर है. और अकेले गांव से अपने आंख का इलाज कराने चली आई. महिला ने बताया कि उसके आंख में तकलीफ है और कमर में चोट है.उसके पुत्र भी है ,लेकिन सारी संपत्ति उनके द्वारा ले लिए जाने के बाद भी वे इलाज नहीं कराते और न ही इसके लिए पैसा देते हैं. इसलिए सदर अस्पताल इलाज के लिए आई. महिला की स्थिति को समझते हुए सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और डा. उदय प्रकाश से उसके कमर और आंख के चिकित्सक से आंख का इलाज कराकर अपने पैकेट से दवा खरीदकर दी और उनके गांव पहुंचवाया. वहीं दूसरी तरफ जम्होर थाना क्षेत्र स्थित अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक महिला घायल हो गई।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने घायल महिला की स्थिति को देखते हुए अपनी निजी राशि से महिला का इलाज कराया और इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी। महिला की पहचान नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी रिंकी देवी के रूप में की गई है। सल्लू खान ने बताया कि महिला अपनी बेटी और नतिनी के साथ अपने पुत्र गौतम के पास राजस्थान जा रही थी। उसके पास सामान्य श्रेणी का टिकट था और ट्रेन को पकड़ने के क्रम में स्लीपर बोगी में चढ़ गई। जब अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो टीटी ने उतार दिया। इसी क्रम में उतरने के दौन गिर पड़ी। जानकारी मिलते ही घायल महिला का इलाज कराया और स्वजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर रविवार की शाम स्वजन पहुंचे तो उन्होंने सल्लू खान के कार्यों की सराहना की।