औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीपोत्सव की रही धूम

विश्वनाथ आनंद ।

डीईओ ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत ।
औरंगाबाद( बिहार)- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीपोत्सव के आयोजन के क्रम में दीपक सज्जा एवं रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसके विजेताओं को जिले के डीईओ संग्राम सिंह एवं हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने उपहार देकर पुरस्कृत किया !डीईओ ने सरकारी स्कूलों के बदलते माहौल के लिए शिक्षा विभाग की सक्रियता एवं उदय कुमार सिंह जैसे नूतन सोंच के प्रधानाध्यापकों को कारक बताया !उन्होंने कहा की प्रधानाध्यापक ने अनुग्रह स्कुल के स्केल को हाई कर दिया है एवं स्कूल के बच्चे कमाल कर रहे हैं !डीईओ ने विश्वास जताया कि नयी शिक्षकों के आ जाने से सरकारी विद्यालय तेजी से समाज का ध्यान आकृष्ट करेंगे !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों की परम्परा को जीवंत बनाये रखने के लिए उनसे जुड़े गतिविधियाँ बच्चों को रोचक वातावरण प्रदान करते है जो उन्हें सीखने की प्रक्रिया को रुचिकर बनाती है ।


रंगोली के विजेताओं क्रमशः वीणा रितिका आरोही किरण अंजलि अमन स्नेहा अन्या शालिनी मान्वी आदि को डीईओ ने पुरस्कृत किया एवं कार्यक्रमबके समन्वयक शिक्षिका मंजू एवं अजीत कुमार के भी प्रयासों को सराहा !डीईओ ने सभी वर्गों क बच्चों के साथ फोटो सेशन कराया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी

 

You may have missed