जिले का धूमधाम से मनाया गया 51वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम आयोजित

दिवाकर तिवारी ।

सांसद महाबली सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन, कलाकारों ने बांधा समां।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में शुक्रवार को रोहतास जिले का स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मुशायरा कार्यक्रम से जिला स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें जिले के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हालांकि मुशायरा कार्यक्रम के बाद संध्या 6:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई। जहां सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा सांसद महाबली सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने 51 वर्ष पूरे होने पर रोहतास जिले के वैभवशाली इतिहास की भी विवेचना की तथा अपने संबोधन में कहा कि कृषि, पर्यटन, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोहतास जिला पूरे बिहार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिले का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है तथा वर्तमान भी काफी प्रगतिशील है। पिछले 51 सालों में रोहतास जिला ने काफी प्रगति की है। जिसकी रफ्तार और तेज की जाएगी। इस दौरान बच्चों ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य, एकल डांस, समूह डांस, एकल गायन, समूह गायन सहित कई वाद्य यंत्रों से भी प्रस्तुति दी गई। जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई। साथ हीं साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। गौरतलब हो कि स्थापना दिवस को लेकर प्रात: काल शहर में टोल प्लाजा से लेकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्रा, शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स एवं जिले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

दर्शकों का इंतजार करती रही खाली कुर्सियां

रोहतास जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रमों की धमक काफी फीकी रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान मल्टीपरपज हॉल में लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली ही रही। घनतेरस के कारण शहरवासी कार्यक्रमों में शरीक नहीं हो पाए। वहीं मुशायरा कार्यक्रम में भी लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डीईओ संजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, उपसमाहर्ता रश्मि कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी, कलाकार एवं दर्शक मौजूद रहे।

You may have missed