चर्चित संजीव मिश्रा हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास, पुराने रंजिश में दिनदहाड़े हुई थी संजीव मिश्रा की हत्या
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम के एडीजे- 19 की अदालत ने चर्चित संजीव मिश्रा हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि 27 फरवरी 2021 को करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में एडीजे -19 की अदालत में सर्वोत्तम राय उर्फ चुन्नू, निरंजन राय तथा धर्मेंद्र यादव को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। परसथूआं ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाबा मार्केट के समीप एक पुराने रंजिश में अपराधियों द्वारा संजीव मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और इस हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड निरंजन राय सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें ढाई साल के बाद सजा की बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर अलग-अलग 50- 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है तथा इस फैसले के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।