मां तारा नगरी केसपा की प्रथम महिला शिक्षिका एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक स्वर्गीय कमला देवी का मध्य विद्यालय केसपा में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद,

टिकारी (गया) – माँ तारा नगरी केसपा की प्रथम महिला शिक्षिका एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक कमला देवी के निधन के उपरांत आज मध्य विद्यालय केसपा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कमला देवी का निधन उनके पटना स्थित आवास पर 30 अक्टूबर की रात्रि में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन का नब्बे वसंत पूरा कर लिया था। उनके निधन के उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार एवं उनके पारिवारिक सदस्य सह पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन विभाग डॉ उपेन्द्र नारायण शर्मा सहित अनेकों लोगों ने उनके पटना स्थित आवास पर उनके पुत्र संजय कुमार को सांत्वना प्रदान किया। कमला देवी ने अपना सम्पूर्ण जीवन मध्य विद्यालय केसपा को समर्पित कर दिया। उन्होंने शिक्षक के रूप में सैदव अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन किया । आज मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों के सौजन्य से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा मे उपस्थित सभी लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं योगदान को याद किया। जिस दौर में बेटियों को घरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती थी,उस दौर में कमला देवी ने सरकारी शिक्षक के रूप में योगदान दिया एवं समाज में नारी शिक्षा का प्रसार किया। उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नही किया एवं सैदव एक स्पष्ट वक्ता के रूप में जानी जाती रही।
इस सभा की अध्यक्षता व संचालन समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, शिक्षक मृत्युंजय कुमार पुष्पा कुमारी मालती देवी कौशल्या देवी पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण डॉ मृत्युंजय कुमार ,पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य ललन शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार,सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार,नागेन्द्र सिंह, कामता शर्मा,अरुण शर्मा, विक्रम कुमार, सिद्धेश्वर शर्मा, सुनील पाठक, संजय अथर्व सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा गया,एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।